29 Dec 2024
By Business Team
शेयर बाजार में एक आईपीओ गदर मचा रहा है, जिसे निवेशकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम हर दिन बढ़ रहा है.
यह आईपीओ 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खुला था, लेकिन अब इसका सब्सक्रिप्शन बंद हो चुका है.
IPO में दांव लगाने वाले निवेशकों ने इसे कुल 184.34 गुना बुक किया है. इसमें रिटेल निवेशकों ने 59.19 गुना, क्यूआईबी ने 334.68 गुना और हाई नेटवर्थ वालों ने 277.55 गुना सब्सक्राइब किया है.
यूनिमेक एरोस्पेस आईपीओ (Unimech Aerospace IPO) का कुल साइज 500 करोड़ रुपये है.
इसके जरिए कुल 32 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए और OFS के जरिए कुल 32 लाख शेयर जारी किए गए थे.
Unimech Aerospace IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को था, जबकि इसकी लिस्टिंग 31 दिसंबर को होगी.
Unimech Aerospace IPO का प्राइस बैंड 745 से ₹785 प्रति शेयर तय किया गया था. इसके तहत मिनिमम लॉट साइज 19 शेयरों का है. इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,915 रुपये का निवेश करना था.
यह ग्रे मार्केट में पैसा लगभग डबल कर सकता है. Unimech Aerospace का GMP ₹715 है.
इसका मतलब है कि यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड की तुलना में 91 फीसदी ज्यादा पर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है, जो 1500 रुपये पर हो सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.