23 July 2024
By Business Team
बजट 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है, जिसमें कुछ खास ऐलान किए गए हैं.
स्टैंडर्ड डिडक्शन से लेकर टैक्स छूट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है.
बजट से पहले मिडिल क्लास को टैक्स में राहत दी गई है.
सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत आयकर स्लैब में बदलाव किया है और अब 15 लाख तक के इनकम पर 20 प्रतिशत टैक्स लगेगा.
वहीं 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 प्रतिशत तक का टैक्स देना होगा.
स्टैंडर्ड डिडक्शन की बात करें तो सरकार ने 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया है.
शेयर में निवेश करने वालों के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 12.50 फीसदी कर दिया गया है.
वहीं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एंजेल टैक्स को खत्म कर दिया गया है.
ईपीएफओ के तहत पहली बार रजिस्टर्ड होने वाले कर्मचारियों को 1 माह के वेतन का 15 हजार रुपये तक तीन किस्त में जारी किया जाएगा.