22 July 2024
By Business Team
सोमवार को लोकसभा में PM Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया.
इकोनॉमिक सर्वे में वर्कफोर्स को देखते हुए साल 2030 तक नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर में सालाना 78 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसरों की जरूरत की जानकारी दी गई है.
इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि देश में नॉन एग्री सेक्टर में 2030 तक सालाना औसतन 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की आवश्यकता है.
सरकार की ओर से कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को बढ़ते वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर में रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे.
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि PLI Schemes समेत अन्य सरकारी योजनाएं इस लक्ष्य को पूरा करने में अहम योगदान दे रही है.
सर्वे में कहा गया है कि पीएलआई, मित्र कपड़ा योजना और Mudra Scheme जैसी मौजूदा योजनाएं बड़ी भूमिका निभाती नजर आएंगी.
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम कल देख का बजट पेश करेंगी. इस दौरान कई बड़े ऐलान होने की संभावना है.
इस बीच सरकार युवाओं को लेकर ऐलान कर सकती है. अगर इकोनॉमिक सर्वे में दिए गए आंकड़ों पर ध्यान दिया जाता है तो रोजगार पर ज्यादा फोकस होगा.
बजट में इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक हर साल 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया जा सकता है.
इसके अलावा, सरकारी सेक्टर में भी नौकरियों के अवसर लाने पर भी सरकार का फोकस रह सकता है.