22 Oct 2024
By Business Team
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
यूपी स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने टाटा मोटर्स को 1,000 यूनिट डीजल बस चेसिस की सप्लाई का ऑर्डर दिया है.
टाटा मोटर्स ने जानकारी दी कि कंपनी को यह ऑर्डर कम्पटेटिव ई-बिडिंग प्रोसेस के बाद मिला है.
उन्होंने कहा कि बस चेसिस की सप्लाई पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.
टाटा मोटर्स के कमर्शियल यात्री वाहन कारोबार प्रमुख आनंद एस ने कहा कि टाटा एलपीओ 1618 बस चेसिस को परिचालन लागत के साथ मजबूत और विश्वसनीय गतिशीलता प्रदान करने के लिए इंजीनियर किया गया है.
हम यूपीएसआरटीसी के मार्गदर्शन के अनुसार आपूर्ति शुरू करने के लिए तत्पर हैं.
टाटा मोटर्स ने कहा कि यह नवीनतम ऑर्डर पिछले साल मिले 1,350 बस चेसिस के समान ऑर्डर की पूर्ति करने के बाद आया है.
मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर मामूली गिरावट के साथ 896.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
पिछले एक साल में टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने निवेशकों को 38.66% का रिटर्न दिया है और वाईटीडी में 13.53% चढ़ा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.