599 करोड़ के IPO में पैसे लगाने का मौका... इतना है प्राइस बैंड

19 May 2024

By: Business Team

अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) या आईपीओ में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको अगले हफ्ते शानदार मौका मिलने वाला है.

22 मई 2024 को Awfis Space Solutions Ltd का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रहा है, जो 27 मई तक खुला रहेगा.

इस कंपनी के आईपीओ का साइज 598.93 करोड़ रुपये का है और इसके तहत 15,637,736 शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा.  

कंपनी ने इस मेनबोर्ड IPO के लिए 364-383 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और एक लॉट का साइज 39 शेयरों का है.

इस हिसाब से देखें तो रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 39 शेयर खरीदने होंगे और 14,937 रुपये का इन्वेस्ट करना होगा.

वही रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट या 546 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए उन्हें 209,118 रुपये लगाने होंगे.

एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए इस आईपीओ को एक दिन पहले यानी 21 मई 2024 को खोला जाएगा.  

शेयरों के अलॉटमेंट के लिए 28 मई की तारीख तय की गई है, जबकि निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 29 मई को शेयर क्रेडिट किए जाएंगे.

इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई (BSE-NSE) पर की जाएगी, इसके लिए कंपनी ने संभावित तिथि 30 मई तय की है.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.