13 May 2024
BY: Business Team
अगर आप शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए खास है.
अपने पास निवेश के लिए पैसे तैयार रखें, क्योंकि एक दो नहीं, बल्कि छह कंपनियां अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO ओपन करने जा रही हैं.
इनमें से एक कंपनी में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी निवेश किया है.
ये कंपनी है गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड, इसका आईपीओ (Go Digit IPO), जो 15 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
इस आईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये है और इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 258 से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
अगला इश्यू मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है, जो आज 13 मई को खुलेगा. ये SME IPO है और इसका साइज 25.25 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड 67 रुपये तय किया गया है.
एक और एसएमई आईपीओ Veritaas Advertising IPO भी आज ही खुलेगा. इसके लिए प्राइस बैंड 109-114 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
अगला आईपीओ Quest Laboratories IPO है, इसका साइज 43.16 करोड़ रुपये है. इसमें 15 मई से पैसे लगा सकेंगे. प्राइस बैंड 93-97 रुपये तय किया गया है.
Indian Emulsifier IPO भी 13 मई यानी आज खुलने वाला है और कंपनी इसके जरिए 42.39 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 125 से 132 रुपये प्रति शेयर है.
अगले हफ्ते आखिरी IPO है, Rulka Electricals का इश्यू, जो 16 से 21 मई तक खुलेगा. इसका साइज 26.40 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)