1 अप्रैल से इन नंबरों से नहीं होगा UPI पेंमेट, बंद हो रही सर्विस 

22 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साफ किया है कि 1 अप्रैल 2025 से ऐसे सभी UPI ID हटा देगा, जो इनएक्टिव मोबाइल नंबर्स से जुड़े हैं. 

यानी अगर आपका मोबाइल नंबर लंबे समय से बंद है या आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उस नंबर से यूपीआई आईडी हटा दिया जाएगा. 

वहीं अगर आपने अपना मोबाइल नंबर भी चेंज कर लिया है और पुराने वाले नंबर से Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स चल रहे हैं और वह नंबर लंबे समय से बंद है तो UPI सर्विस बंद हो जाएगी. 

उस नंबर से जुड़ी UPI ID ऑटोमैटिकली डिलीट कर दी जाएगी. ऐसे में उस नंबर से UPI पेमेंट करना संभव नहीं होगा. 

NPCI का कहना है कि पुराने और इनएक्टिव नबर्स से जुड़ी यूपीआई आईडी सेफ्टी को लेकर खतरा बन सकती है. 

जब कोई यूजर अपना नंबर बदलता है और उसे डिलीट नहीं करता, तो भविष्य में वही नंबर किसी और को अलॉट हो सकता है. 

ऐसे में नया यूजर उस पुराने नंबर से जुड़ी UPI ID का गलत फायदा उठा सकता है, जिससे धोखाधड़ी का खतरा बढ़ जाता है. 

इस कारण इन नबरों से UPI ID को बंद किया जा रहा है. जिन यूजर्स ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है और बैंक में अपडेट नहीं कराया है, उनकी UPI सेवा बंद हो सकती है. 

अगर किसी ने अपना पुराना नंबर डीएक्टिवेट कर दिया है और नया नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं कराया है, तो उसे भी UPI एक्सेस नहीं मिलेगा. 

जो मोबाइल नंबर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुए हैं, जैसे कि उनसे कॉल या SMS नहीं हुए हैं, उन्हें UPI नेटवर्क से हटा दिया जाएगा. 

जिन यूजर्स के मोबाइल नंबर अब किसी और को अलॉट हो गए हैं, वे भी UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.