UPI का करते हैं यूज, तो जान लें 1 अप्रैल से क्या बदल रहा

30 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

अगर आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर इसमें 1 अप्रैल से बड़ा बदला होने जा रहा है.

दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि अप्रैल की पहली तारीख से ऐसी सभी UPI ID बंद हो जाएंगी, जो इनएक्टिव नंबरों से कनेक्टेड हैं.

मतलब अगर आपका मोबाइल नंबर काफी समय से बंद है और उसे किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो फिर उस नंबर से UPI आईडी हटा दी जाएगी.

अगर यूजर ने अपने मोबाइल नंबर चेंज कर लिया है, लेकिन पुराने बंद नंबर पर Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप्स चालू हैं, तो ये उसपर ये सर्विस बंद हो जाएगी.

एनपीसीआई ने साफ किया है कि इनएक्टिव नंबर से जुड़ी यूपीआई आई ऑटोमैटिकली डिलीट कर दी जाएगी और इसके बाद उस नंबर पर यूपीआई एक्टिव नहीं होगा.

NPCI के मुताबिक, इस तरीके की यूपीआई आईडी जो बंद हो चुके या फिर इनेक्टिव नंबरों पर चालू हैं, सेफ्टी को लेकर बड़ी चिंता का विषय हैं.

ऐसा इसलिए कि जब कोई यूजर नंबर चेंज करता है, तो पुराने नंबर की आईडी को डिलीट नहीं करता और भविष्य में वही नंबर किसी और व्यक्ति को अलॉट हो सकता है.

ऐसे में इस बात की संभावना भी है कि नया यूजर उस पुराने नंबर से जुड़ी UPI ID का गलत फायदा उठा सकता है और फ्रॉड का खतरा होता है.

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) इकोसिस्टम के सभी सदस्यों, जैसे बैंक, ऐप और थर्ड-पार्टी प्रदाताओं को 31 मार्च, 2025 तक नए संशोधनों को एकीकृत करने के लिए कहा गया है.

कुल मिलाकर अगर किसी ने अपना पुराना नंबर डीएक्टिवेट कर दिया है और नया मोबाइन नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं कराया है, तो उसे भी UPI एक्सेस नहीं मिलेगी.