1 फरवरी से बदल रहे बैंकिंग के ये नियम, हर जेब पर पड़ेगा असर! 

31 Jan 2025

By Business Team

हर किसी को बैंकिंग संबंधी चीजों की आवश्‍यकता होती है. बिना बैंकिंग संबंधी कामों के शायद ही किसी का एक दिन गुजरता होगा. 

1 फरवरी से कुछ बैंक से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है. इसमें UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम शामिल है. 

IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के नए नियम और शर्तें, UPI ID ब्लॉकिंग, कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता सेवा शुल्क में बदलाव होने वाले हैं.

इसके अलावा 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 में कुछ ऐलान भी होगा, जिसमें लोगों को टैक्‍स में बड़ी राहत मिल सकती है. 

यूपीआई की बात करें तो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के जरिए पेमेंट के लिए अल्फान्यूमेरिक कैरेक्‍टर्स अनिवार्य कर दिया है. 

जिस यूपीआई आईडी में स्‍पेशल कैरेक्‍टर्स होंगे, वे ट्रांजेक्‍शन नहीं कर पाएंगे. यह नियम 1 फरवरी, 2025 से लागू होगा. 

अगर आपका कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट है तो कोटक महिंद्रा बैंक ने 811 बचत खातों के लिए अपने सामान्य शेड्यूल ऑफ फीचर्स एंड चार्जेस (GSFC) में अपडेट की घोषणा की है. 

IDFC FIRST बैंक ने 20 फरवरी, 2025 से प्रभावी, अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में कई अपडेट की घोषणा की है.

IDFC FIRST मिलेनिया, FIRST वेल्थ और FIRST SWYP क्रेडिट कार्ड के लिए स्टेटमेंट की तारीख को प्रत्येक महीने की 20 तारीख को संशोधित किया जाएगा, भुगतान की देय तिथि स्टेटमेंट की तारीख के 15 दिन बाद रहेगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी, जिसमें कई वित्तीय ऐलान हो सकते हैं.