26 Aug 2024
By: Business Team
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) पर जारी टकराव के बीच सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए UPS का ऐलान किया है.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तमाम फायदे सरकार ने गिनाए हैं, जिसमें बेसिक सैलरी के 50% तक पेंशन का प्रावधान तक शामिल है.
ऐसे में विभिन्न आय वर्ग के केंद्रीय कर्मचारी इस स्कीम में अपना फायदा जानने के लिए कैलकुशन करने में लगे हैं.
चलिए इसे आसान बनाते हैं और बताते हैं कि अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये है, तो UPS में उसे कितनी पेंशन मिलेगी.
जैसा कि इस योजना के तहत कहा गया है कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद अंतिम 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के तौर पर दिया जाएगा.
इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो आपके अंतिम 12 महीने की एवरेज बेसिक पे 50,000 रुपये है तो आपको हर महीने 25 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी.
इस पेंशन राशि में महंगाई राहत (DR) को अलग से जोड़ा जाएगा और समय-समय पर इसमें होने वाले बदलाव को शामिल किया जाएगा.
केंद्र द्वारा पेश की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत लगभग 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
सरकार की इस पेंशन योजना Unified Pension Scheme को अगले साल 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा.