13 Jan, 2023 By: Business Team

'टेस्ला' से ऑर्डर मिलते ही स्टॉक बना रॉकेट, फिर हुआ असली खुलासा!

शेयर मार्केट में कई बार कंपनी का नाम भी उसके स्टॉक में जोरदार उछाल का बड़ा कारण बन जाता है. 

कुछ ऐसा ही भारतीय शेयर मार्केट में देखने को मिला. एक स्मॉल कैप शेयर में लगातार दो दिनों से अपर सर्किट लगा.

स्टॉक में लगातार अपर सर्किट इस वजह से लग रहा था, क्योंकि कंपनी को टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से ऑर्डर मिला है. 

जिस कंपनी के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा था उसका नाम ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड है. लेकिन मंगलवार को ये शेयर बुरी तरह टूटा है. 

दरअसल, 8 जून को ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड ने बताया था कि उसने टेस्ला पावर इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है. 

इस समझौते के तहत ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड को टेस्ला पावर USA ब्रॉन्ड के लिए बैटरी बनाना है और उसे सप्लाई करना है. 

इस ऐलान के बाद ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड के शेयर रॉकेट की रफ्तार से ऊपर की तरफ भागे और अपर सर्किट लगने लगा. 

दो दिनों की लगातार तेजी के बाद मंगलवार को ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड के शेयर 5.91 फीसदी टूटकर 11.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

दो दिनों की तेजी के दौरान ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड के शेयर के भाव में 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई. शेयर का रेट 12.74 रुपये पर पहुंच गया था.

ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड कंपनी ऑफ ग्रिड और ग्रिड से जुड़े सोलर एनर्जी प्लांट्स के डिजाइन, सप्लाई और उसके रखरखाव के कारोबार में लगी हुई है. 

निवेशकों को शुरुआत में लगा कि ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड को एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला से बैटरी का ऑर्डर मिला है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.