अमेरिका ही नहीं यूरोप में भी बैंकिंग संकट गहराने लगा है. यहां के सबसे बड़े बैंकों में शामिल Credit Suisse का हाल बेहाल है.
Credit Suisse बैंक के शेयर एक दिन में ही 25 फीसदी तक टूट गए और शेयरों में गिरावट सालभर से जारी है.
एक साल में बैंक स्टॉक 76% गिर चुका है. 16 मार्च 2022 को इसकी कीमत 7.14 CHF थी, जो 1.70 CHF ((स्विट्जरलैंड करेंसी)) रह गई है.
संकट के इस दौर में क्रेडिट सुइस बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सऊदी नेशनल बैंक ने भी उसका साथ छोड़ दिया है.
सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार-अल खुदैरी ने क्रेडिट सुइस में कोई भी निवेश करने से साफ इनकार कर दिया है.
यही नहीं मशहूर किताब 'Rich Dad-Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट कियोस्की की भविष्यवाणी ने चिंता और बढ़ा दी है.
कियोस्की ने क्रेडिट सुइस के डूबने की आशंका जताई है. साल 2008 में उन्होंने लेहमेन ब्रदर्स को लेकर भविष्यवाणी की थी.
साल 2008 में रॉबर्ट कियोस्की की भविष्यवाणी सही साबित हुई थी और दुनिया ने आर्थिक मंदी का सामना किया था.
अमेरिका में शुरू हुआ बैंकिंग क्राइसिस अब दुनिया भर में अपना असर दिखाता नजर आ रहा है.
US में सिलिकॉन वैली-सिग्नेचर बैंक बंद हो चुके हैं. वहीं आधा दर्जन बैंकों पर संकट के बादल छाए हुए हैं.