अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर में सुनामी जारी है और इसकी जद में एक के बाद एक कई बैंक आ रहे हैं.
पहले अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बैंक Silicon Valley Bank को बंद कर दिया गया.
इसके बाद एक ही हफ्ते में देश के एक और बैंक Signature Bank पर ताला लटक लगा.
अब एक और बड़े बैंक First Republic Bank की हालत खस्ता होती जा रही है.
फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में भारी गिरावट से इसके भी जल्द बंद होने की आशंका बढ़ गई है.
बीते पांच दिनों में Bank Stocks में 74.25 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है.
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 6 अमेरिकी बैंकों को अंडर रिव्यू में रखा है, इसमें फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पहले नंबर पर है.
अमेरिका में एक के बाद एक बैंक क्रैश होने से साल 2008 जैसा मंदी का खतरा गहराने लगा है.
तब बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स दिवालिया हुई थी और अमेरिका समेत पूरी दुनिया में मंदी आ गई थी.
दिग्गज अमेरिकी निवेशक Bill Ackman ने इस बैंकिंग संकट को लेकर बड़ी बात कही है.
उन्होंने कहा है कि अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर में जारी सुनामी में अभी और भी बैंक डूब सकते हैं.