इधर Trump ने किया टैरिफ का ऐलान, उधर Dollar इंडेक्स धड़ाम

03 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ बम फोड़ा है.

तो दूसरी ओर अमेरिकी करेंसी डॉलर (US Dollar) पांच महीने के निचले स्तर पर फिसल गया.

ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच बीते कुछ दिनों में अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही थी.

लेकिन इसका असर डॉलर इंडेक्स पर भी दिखा है और अब ये टूटते हुए इस साल पहली बार 103 के लेवल के नीचे आ गया है.

लगातार दूसरे कारोबार दिन अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है और ये टूटकर 102.47 पर आ गया.   

Dollar में जारी गिरावट का सबसे बड़ा फायदा इंडियन करेंसी Rupee को मिल सकता है और एक्सपर्ट्स की मानें तो ये शॉर्ट टर्म में नजर आएगा.

आंकड़ों को देखें तो अमेरिकी डॉलर इंडेक्स टूटने के साथ-साथ 10 वर्षीय US ट्रेजरी यील्ड भी 4 फीसदी के करीब आ गई है.

गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत, चीन, पाकिस्तान समेत तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक टैरिफ लगाया है.

भारत की अगर बात करें, तो Donald Trump ने 27%, वहीं China पर 34% का टैरिफ लगाया है.