हम सभी अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए कई तरह की सेविंग स्कीमों में निवेश करते हैं.
नौकरी के दौरान ही कई लोग अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार एक स्कीम चला रही है.
इस स्कीम में एक बार निवेश कर कोई भी व्यक्ति हर महीने अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकता है.
इस स्कीम का नाम वय वंदन योजना है. इस स्कीम में पति-पत्नी दोनों एक साथ निवेश कर सकते हैं.
60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम को सब्सक्राइब करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है.
वय वंदन योजना एक बीमा पॉलिसी के साथ पेंशन स्कीम है, जो देश के वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करती है.
इस पेंशन योजना को LIC ऑपरेट करती है. कोई भी वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपये तक की राशि इस स्कीम में निवेश कर सकता है.
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में निवेश करने वालों को आय पर इनकम टैक्स में किसी भी तरह छूट नहीं मिलती है.
इस स्कीम में GST पर छूट मिलती है और इसमें मासिक और सालाना दोनों तरह से पेंशन लेने की सुविधा उपलब्ध है.