6 हिस्‍सों में बंट जाएगी ये कंपनी, SBI समेत इन कर्जदाताओं ने दी मंजूरी!

06 June 2024

By Business Team

माइनिंग बिजनेस में एक्टिव कंपनी वेदांता के 6 हिस्‍सों में कारोबार बांटने के प्रस्‍ताव को कर्जदाताओं से मंजूरी मिल चुकी है. 

यह एक कंपनी की ओर से महत्‍वपूर्ण कदम है. इस बीच गुरुवार को इसके शेयर 2 फीसदी चढ़कर 450.45 रुपये पर बंद हुए. 

इस खबर के आने के बाद कल शेयरों पर इसका असर दिखेगा. निवेशक इसके शेयरों पर नजर रख सकते हैं. 

पीटीआई के अनुसार, वेदांता के एक सीनियर कार्यकारी अधिकारी ने हाल ही में बॉन्‍ड होल्‍डर्स के साथ ‘कांफ्रेन्स कॉल’ में कहा- मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें 52 प्रतिशत से अधिक की मंजूरी मिल गई है. 

जो हमें 75 प्रतिशत तक पहुंचने के लिए जरूरी है. हमने उस सीमा को भी पार कर लिया है. 

ज्यादातर कर्जदाताओं ने इसे मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि कुछ की समिति की बैठक लंबित है और कुछ की निदेशक मंडल की बैठक लंबित है. 

इसलिए हमें पहले ही 52 प्रतिशत की मंजूरी मिल चुकी है. बाकी एक सप्ताह या 10 दिनों में पूरी हो जाएगी. इसके बाद हम एनसीएलटी के पास आवेदन करेंगे. 

एक बैंक अधिकारी के अनुसार ग्रुप के प्रमुख कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पहले ही अपनी सहमति दे दी थी. 

वेदांता को मंजूरी मिलने के बाद यह 20 अरब डॉलर के विभाजन का रास्ता लगभग साफ हो चुका है. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.