पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है, जिस कारण आम लोगों को खाने-पीने की चीजें खरीदने के लिए बड़ी कीमत देनी पड़ रही है.
आलू से लेकर हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहां हरी सब्जियों के दाम कुछ महीनों में तेजी से बढ़े हैं.
पाकिस्तान में आलू की कीमत 83 रुपये (पाकिस्तानी) प्रति किलो पहुंच गया है.
लोगों को एक किलो टमाटर खरीदने पर 145 रुपये देने होते हैं.
इसी तरह, एक से डेढ़ किलो गोभी लेने पर 250 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने होंगे.
एक किलो गाजर और मटर 200 रुपये प्रति किलो से ज्यादा के प्राइस पर बिक रहा है.
वहीं एक किलो भिंडी की कीमत 460 रुपये प्रति किलो है.
अगर कुछ सब्जियों के रेट कैलकुलेट करें तो आप 1000 रुपये तक होटल में कमरा एक दिन के लिए ले सकते हैं.
भारत में आलू, टमाटर, प्याज और मटर जैसे सब्जियों के दाम 50 रुपये से नीचे बिक रहा है.