कोरोना काल के बाद से ही महंगाई (Inflation) कई देशों में कोहराम मचा रही है, जिससे जनता त्रस्त है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सबसे ज्यादा और सबसे कम महंगाई दर वाले देशों की लिस्ट आंकड़ों के साथ जारी की है.
बात करें सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 देशों की, तो पहले पायदान पर बेनेजुएला आता है, जहां महंगाई दर 318% पर पहुंच गई है.
लिस्ट में दूसरे पायदान पर लेबनान को रखा गया है, जहां पर Inflation Rate 215% के हाई पर पहुंच चुकी है.
अर्जेंटीना में महंगाई दर 143% है और यहां के नए राष्ट्रपति जेवियर मेलई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सही दिशा में कदम नहीं उठाए ये 15000% तक बढ़ सकती है.
महंगाई की मार से बेहाल देशों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 79.1% के साथ सीरिया, जबकि 61.98% के साथ तुर्की पांचवे पायदान पर है.
ईरान में भी महंगाई ने हाल-बेहाल कर रखा है और यहां ये दर 39.2% पर पहुंच गई है, लिस्ट में शामिल अगला देश 35.8% के साथ इजिप्ट है.
Top-10 देशों की इस लिस्ट में इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान भी शामिल है, जहां पर महंगाई दर गिरावट के बावजूद 29.2% है.
नौंवे पायदान पर 27.33% के साथ नाइजीरिया का नाम आता है, तो वहीं 10वां सबसे महंगाई वाला देश कजाकिस्तान है, जहां ये आंकड़ा 10.3% है.