इस IPO में बंपर कमाई के मिले संकेत, निवेशकों ने लगाई जमकर बोली! 

15 Feb 2024

By Business Team

मेनबोर्ड का एक IPO आज  320.05 गुना सब्‍सक्राइब होकर बंद हुआ. रिटेल और अन्‍य निवेशकों ने इसमें खूब पैसा लगाया है. 

रिटेल ने इस आईपीओ को 201.52 गुना सब्‍सक्राइब किया है, जबकि NII ने इसे 772.49 गुना सब्‍सक्राइब किया है. 

यह Vibhor Steel Tubes कंपनी का IPO है, जो 13 से 15 फरवरी 2024 तक खुला था. 

विभोर स्‍टील का आईपीओ की लिस्टिंग 20 फरवरी, सोमवार को होने वाला है. 

कंपनी के आईपीओ प्राइस बैंड की बात करें तो यह 141 से 151 रुपये तय किया गया है. 

इसके एक लॉट में 99 शेयर रखे गए हैं, जिसका मतलब है कि कम से कम 14,949 रुपये निवेश करना होगा. 

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ धमाल मचा रहा है. उम्‍मीद है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग पर 81 फीसदी का प्रीमियम मिलेगा. 

इस आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम 123 रुपये प्रति शेयर दिख रहा है, जो प्राइस बैंड से 81 फीसदी ज्‍यादा है. 

कंपनी ने रिटेल के लिए  1,662,479 शेयर्स या 34 फीसदी हिस्‍सेदारी रिजर्व की है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.