बेटे की शादी में झूमे विजय माल्या, दुल्हन जैस्मीन के साथ भी ये सुंदर तस्वीर

24 June 2024

By: Business Team

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Malya) के बेटे सिद्धार्थ माल्या (Sidharth Malya) की शादी हो गई है.

जूनियर माल्या ने लंदन (UK) में अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन के साथ शादी (Sidharth-Jasmine Wedding) रचाई.

सिद्धार्थ माल्या और जैस्मिन की शादी का समारोह ब्रिटेन में विजय माल्या के हर्टफोर्डशायर एस्टेट में धूमधाम से संपन्न हुआ. 

Sidharth-Jasmine की शादी की शानदार तस्वीरें भी सामने आ गई हैं और ये तेजी से वायरल हो रही है.

बेटे की शादी में विजय माल्या का लुक भी चर्चा में रहा, वो ब्लैट सूट पहले और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आए.

इस दौरान Vijay Malya ने अपने बेटे और बहू जैस्मीन के साथ कुछ इस अंदाज में फोटो खिंचाई.

यही नहीं इस दौरान विजय माल्या अन्य मेहमानों के साथ थिरकते भी नजर आए, इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

लॉस एंजिलिस में जन्मे और लंदन में पले-बढ़े सिद्धार्थ माल्या भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की पहली पत्नी के बेटे हैं.

बता दें कि सिद्धार्थ माल्या ने नवंबर 2023 में हैलोवीन के दौरान जैस्मीन को प्रपोज किया था और इसकी तस्वीरें इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थीं.