पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल के लिए आज भारत-इंग्लैंड में भिड़ंत हो रही है.
अगर भारत को इंग्लैंड पर जीत मिली तो वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी.
भले पाक सीरीज में आगे निकला हो, पर कमाई में पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से बहुत पीछे हैं.
सबसे कमाऊ पाक खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, रिजवान अहमद, इफ्तिखार अहमद और हैरिस रउफ हैं.
बाबर आजम क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी रकम कमाते हैं. उनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है.
रिजवान के पास 5 मिलियन, इफ्तिखार के पास 2 मिलियन और हैरिस के पास 3.69 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.
टॉप-5 कमाई वाले पाक खिलाड़ियों में शाहीन शाह अफरीदी के पास सबसे ज्यादा 7 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.
इन सभी पाक क्रिकेटरों पर कमाई के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अकेले भारी हैं.
Virat की नेटवर्थ टॉप पाक खिलाड़ियों की कुल संपत्ति से भी कई गुना ज्यादा 127 मिलियन डॉलर है.
विराट सालाना 15 करोड़, महीने में 1.25 करोड़, हफ्ते में 28.84 लाख और दिन में 5,76,923 रुपये कमाते हैं.