पैसा जुटा लिया?.. वोडाफोन-आइडिया का FPO समेत इस हफ्ते आ रहे 2 आईपीओ

14 APR 2024

By Business Team

अगर आप भी इस हफ्ते कमाई के लिए किसी आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो तीन मौके आने वाले हैं. 

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया से लेकर दो स्‍माल सेक्‍टर की कंपनियां शेयर बाजार में निवेश के मौके लेकर आ रही हैं. 

वोडाफोन-आइडिया बाजार से पैसे जुटाने के लिए अपना FPO लेकर आ रहा है. साथ ही दो स्‍माल सेक्‍टर की कंपनियां भी आईपीओ लेकर आ रही हैं. 

VI का 18,000 करोड़ रुपये का एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सदस्‍यता के लिए खुला रहेगा. 

VI FPO का प्राइस लिमिट ₹10 से ₹11 प्रति शेयर तय किया गया है. 

बर्डी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अप्रैल 2024 को खुलेगा और 18 अप्रैल, 2024 को बंद होगा. 

बर्डी के आईपीओ की कीमत ₹120 प्रति शेयर है और इसका शेयर साइज 16.47 करोड़ रुपये का है. 

रामदेवबाबा सॉल्वेंट IPO 15 अप्रैल 2024 को सदस्यता के लिए खुलता है और 18 अप्रैल, 2024 को बंद होगा. 

इस आईपीओ का साइज ₹50.27 करोड़ का है और इसका प्राइस बैंड 80 से ₹85 प्रति शेयर है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.