19 SEP 2024
By Business Team
Vodafone Idea के शेयरों में आज तगड़ी गिरावट देखने को मिली. वोडाफोन-आइडिया के शेयर NSE पर 20 फीसदी तक टूट गए.
वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत में यह गिरावट तब आई जब सुप्रीम कोर्ट ने AGR की पुनर्गणना पर टेली कंपनियों की याचिका को खारिज कर दिया.
इसके साथ ही शेयर अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के 11 रुपये प्रति शेयर प्राइस के नीचे गिर गया.
दोपहर 12:18 बजे तक वीआई के शेयर 17.9 प्रतिशत तक गिरकर 10.59 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
पिछले एक महीने में यह शेयर 30 फीसदी तक टूट चुका है और छह महीने में 10 फीसदी की गिरावट आई है.
जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर में 32 फीसदी तक की गिरावट आई है.
वहीं इंडसटॉवर के शेयर में भी 14.4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.
रिलायंस इंडस्टी के शेयर में 0.5 प्रतिशत की कमी देखी गई है.
Bharti Airtel के शेयर में 1 प्रतिशत की उछाल आई है और यह 1,672 रुपये प्रति शेयर पर है.
नोट- किसी भी शयेर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लें.