26 Nov 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में कब कोई शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे कहा नहीं जा सकता.
ताजा मामला टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन-आइडिया से जुड़ा है, जिसका शेयर मंगलवार को तूफानी तेजी लेकर कारोबार कर रहा है.
शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने पर Vodafone Idea Share हरे निशान पर 7.66 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ.
इसके बाद कुछ ही मिनटों में इसकी रफ्तार और तेज हो गई. खबर लिखे जाने तक ये स्टॉक अपने पिछले बंद की तुलना में 15.31% चढ़कर ट्रेड कर रहा था.
मंगलवार को कारोबार के दौरान 54920 करोड़ रुपये की टेलीकॉम कंपनी का शेयर 8.28 रुपये के लेवल तक उछला था.
बात करें Voda Idea Share अचानक आई जोरदार तेजी के पीछे का कारण Modi Govt की केंद्रीय कैबिनेट में लिया गया एक फैसला माना जा रहा है.
दरअसल, सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए उनके लिए बैंक गारंटी को माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
इसका एक बड़ा फायदा वोडाफोन आइडिया को भी मिलने की उम्मीद है, जिस पर सरकार का 20,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.
गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले के तहत छूट, उन स्पेक्ट्रम पर लागू होगी, जिसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 2022 से पहले हुई नीलामी में हासिल किया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.