सरकार का एक फैसला, फिर अचानक इस शेयर में लगा अपर सर्किट... 23% की तेजी 

01 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

वोडाफोन आइडिया का शेयर मंगलवार को फोकस में है. इसके पीछे सरकार द्वारा कंपनी को लेकर लिया गया एक फैसला है.

सरकार ने वोडाफोन आइडिया के स्पेक्ट्र बकाये के 36,950 करोड़ रुपये को इक्विटी में बदलने का निर्णय लिया है, जिसका असर शेयर पर दिखा है.

Voda-Idea के लिए यह इक्विटी कन्वर्जन साल 2021 के समर्थन पैकेज के तहत किया जा रहा है, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दी थी.

इस कन्वर्जन के साथ कंपनी में सरकार की इस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 48.99 फीसदी हो गई है, जो कि इससे पहले 22.60 फीसदी थी.

इस फैसले का असर मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही वोडाफोन-आइडिया के शेयर पर देखने को मिला है और इसमें Upper Circuit लगा है.

टेलीकॉम कंपनी का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ अपने पिछले बंद 6.80 रुपये से 10 फीसदी की छलांग के साथ 7.48 रुपये पर खुला और फिर कुछ देर बाद ही ये 22.93% उछलकर 8.36 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.

वोडाफोन-आइडिया शेयर में अचानक आई इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा और ये 58240 करोड़ रुपये हो गया. 

बता दें कि Voda-Idea Stock का ऑल टाइम हाई लेवल 19.18 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 6.61 रुपये है.

इस शेयर में लंबे समय से गिरावट देखने को मिल रही थी और इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ये स्टॉक बीते 1 साल में 46.57% और पिछले छह महीने में 26.45% फिसला है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.