AC कंपनी को 132Cr का प्रॉफिट... फिर भी 12% टूटा शेयर, एक्‍सपर्ट बोले- बेच दें! 

30 Jan 2025

By Business Team

AC बनाने वाली और इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोल्‍टास के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 12 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए. 

बीएसई पर Voltas के शेयर 12.21% टूटकर 1296 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 43,599 करोड़ रुपये हो गया. 

Voltas के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज पर है. 

यह लार्जकैप स्‍टॉक एक साल में 29 फीसदी नीचे है, जबकि जनवरी 2025 में 28 फीसदी डाउन है. 

कंपनी के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट एक ही वजह से आई है, वो कंपनी के खराब नतीजे हैं. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी को नेट प्रॉफिट 132 करोड़ रुपये का हुआ है. 

यह पिछले साल की समान तिमाही से 30 करोड़ रुपये का नुकसान है. वहीं ऑपरेशन से रेवेन्‍यू 18 फीसदी बढ़कर 3,105 करोड़ रुपये हो चुका है. 

कंपनी को इनकम 18% बढ़कर 3,164 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले साल की इस तिमाही में 2,684 करोड़ रुपये था. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने 1400 रुपये के टारगेट के साथ इस स्‍टॉक को बेचने की सलाह दी है. 

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी के नतीजे सॉफ्ट रहे हैं. लेकिन UCP सेगमेंट में मार्जिन घटकर 5.9% हो गया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.