24 Oct 2024
By: Business Team
सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर कंपनी वारी एनर्जीज के आईपीओ (Waree Energies IPO) का आज अलॉटमेंट है.
ये इश्यू 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और बीते कारोबारी दिन 23 अक्टूबर को ये क्लोज हुआ था.
एनर्जी कंपनी के इस आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था और आखिरी दिन तक ये कुल 79.44 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था.
शेयर बाजार (Stock Market) में वारी एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर 28 अक्टूबर को हो सकती है.
अपनी लिस्टिंग से पहले ही ये इश्यू ग्रे-मार्केट में गदर काट रहा है और इसका GMP गुरुवार को सुबह 10 बजे 1560 रुपये था.
इस हिसाब से देखें तो शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 3063 रुपये पर हो सकती है यानी निवेशकों की लगाई गई रकम झटके में डबल हो जाएगी.
दरअसल, 4,321.44 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 1427 से 1503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.
कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 2.8 करोड़ शेयर जारी किए थे, इनमें 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर (कीमत 3600 करोड़ रुपये) और OFS के जरिए 48 लाख शेयर (721.44 करोड़ रुपये) के जारी किए थे.
यही नहीं इस एनर्जी कंपनी के आईपीओ ने प्राप्त आवेदनों के मामले में भी Tata Tech और Bajaj Finance IPO को पीछे छोड़ दिया है.