अब वारी एनर्जीज IPO में डबल नहीं होगा पैसा! इतना गिर गया GMP

27 Oct 2024

By Business Team

इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ IPO Waaree Energies ग्रे मार्केट में गिरावट पर है. 

इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इतना गिर चुका है कि यह शायद लिस्टिंग डे पर पैसा डबल नहीं कर पाएगा. 

वारी एनर्जी का जीएमपी ₹1225 पर आ चुका है, जो अलॉटमेंट वाले दिन 1590 रुपये पर पहुंच गया था. 

यह अभी 81.50% मुनाफे का संकेत दे रहा है, जबकि अलॉटमेंट वाले दिन ये 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न का संकेत दे रहा था. 

अभी के जीएमपी के हिसाब से अनुमान है कि यह आईपीओ ₹2728 पर लिस्‍ट हो सकता है. 

Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड ₹1427 से ₹1503 प्रति शेयर है. 

इसका एक लॉट साइज 9 शेयरों का है और इसके IPO का साइज 4,321.44  रुपये का है. 

3,600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के 2.4 करोड़ शेयर फ्रेश इश्‍यू के जरिए और 48 लाख शेयर OFS के जरिए पेश किए गए हैं. 

Waaree Energies IPO की बोली 21 अक्‍टूबर से शुरू थी, जो 23 अक्‍टूबर को समाप्‍त हो गई.  

यह आईपीओ कुल  79.44 गुना भरा था, जिसे रिटेलर्स ने 11.27 गुना सब्‍सक्राइब किया था.