IPO पर मचाया था तहलका, अब 42% टूट गया ये शेयर... निवेशक परेशान! 

10 MAR 2025

Himanshu Dwivedi 

28 अक्‍टूबर को वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर मार्केट में लिस्‍ट हुए थे. जिसके बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी आई थी. 

यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 150% चढ़कर 3,740.75 रुपये पर 6 नवंबर को पहुंच गया था. 

लेकिन अब वारी एनर्जीज के शेयर गिरकर 2,172.10 रुपये पर आ चुके हैं, जो इसके रिकॉर्ड हाई से 42 फीसदी नीचे आ चुका है. 

कंपनी ने आईपीओ से प्राइमरी स्‍टेक बेचकर 4,321.44 रुपये जुटाए थे. आज के इसके शेयर 4 फीसदी गिरकर 2,135 रुपये पर आ चुके हैं. 

छह महीने में यह शेयर करीब 9 फीसदी नीचे आ चुका है. साल 2025 में इस शेयर में 25 फीसदी की गिरावट आई है. 

वारी एनर्जीज के शेयर के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 2,026 रुपये प्रति शेयर है. 

ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर डिवाइडेड हैं. कुछ का कहना है कि अभी इस शेयर को होल्‍ड करना चाहिए. 

अमेरिका के टैरिफ डर की वजह से यह शेयर तेजी पर है. लेकिन इस कंपनी में अच्‍छी ग्रोथ है. 

वहीं एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वैल्‍यूवेशन काफी महंगी है. ऐसे में इसमें खरीदारी करना उचित नहीं होगा. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.