05 Nov 2024
By Business Team
शेयर बाजार में इन दिनों उतार-चढ़ाव तेजी से देखा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी एक शेयर शानदार तेजी दिखा रहा है.
यह शेयर 3 दिनों में करीब 42 प्रतिशत चढ़ चुका है, जबकि आज इसके शेयरों में करीब 20 प्रतिशत की उछाल आई है.
अभी कुछ दिन पहले ही इसका IPO मार्केट में आया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी और इसकी दमदार लिस्टिंग भी हुई थी.
हम बात कर रहे हैं WAAREE ENERGIES के शेयरों के बारे में, जो लिस्टिंग के बाद भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं.
वारी एनर्जी के शेयर लिस्टिंग के बाद से 46 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं, जबकि बीएसई पर यह 69.66 फीसदी पर लिस्ट हुआ था.
सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में Waaree energies Share 41.56 फीसदी चढ़कर 3,437 रुपये पर पहुंच गए हैं.
इसका आईपीओ प्राइस बैंड 1503 रुपये था. ऐसे में अगर किसी को आईपीओ के दौरान यह शेयर मिला था और आज भी उसके पास है तो उसके पैसे डबल हो चुके होंगे.
आज इसके शेयर 19.52 प्रतिशत उछलकर 3,570.95 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि यह 16.32% चढ़कर 3,475.30 रुपये पर बंद हुआ.
इस शेयर ने इश्यू प्राइस की तुलना में अभी तक 131.22 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी कुछ ही दिन में इसने निवेशकों के पैसे को दोगुना से ज्यादा किया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.