नए साल पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के कुछ टिप्स आपको अमीर बना सकते हैं.
दिग्गज निवेशक ने कहा कि व्यापार के गुर हर व्यक्ति नहीं सीख सकता है.
लेकिन पैसा कमाने के लिए वास्तव में केवल मूल बातें सीखने की आवश्यकता होती है.
निवेशकों से उन्होंने कहा था कि समूह की ओर से चलाए जा रहे कई बिजनेस पर ध्यान देने के बजाए सिर्फ समूह पर फोकस करें.
अगर ग्रुप सही है तो कंपनी लॉन्ग और मिड में अच्छी कमाई करा सकती है.
वॉरेन बफेट ने बताया कि समायोजित इनकम को छोड़कर आपको कमाई पर फोकस करना चाहिए.
फ्यूचर में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में बफेट ने बताया कि आपको कैश भरपूर रखना चाहिए.
बफेट ने शेयरधारकों को अपने 2019 के पत्र में कहा कि लॉन्ग टर्म में निवेश करना चाहिए.
उन्होंने कहा था कि सही समय पर निवेश करना चाहिए पैसा है इसलिए कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए.
वॉरेन बफेट ने कहा था कि जहां भी निवेश कर रहे हैं उसके जोखिम को पहचानकर ही निवेश करना चाहिए.