इस हफ्ते गोल्ड के रेट में बड़ा बदलाव, एक दिन में इतना सस्ता हुआ सोना 

22 जुलाई 2023

पिछले कुछ हफ्ते से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 59,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं. 

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड का भाव 59,352 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 59,265 रुपये पर बंद हुईं.  

मंगलवार को भाव में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 59,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को सोने का भाव 59,859 रुपये और गुरुवार को 59,908 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले सप्ताह की कीमतों 59,352 के अनुसार, इस हफ्ते सोना 258 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ.

लेकिन सबसे अहम बात ये रही कि सोने का भाव गुरुवार को 59,908 रुपये पर था और शुक्रवार को ये 59,610 रुपये पर आ गया.

इस तरह एक ही दिन में गोल्ड के भाव में 298 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई.