देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवे जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही दरियादिल इंसान भी हैं और इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें किस काम को करने में सबसे ज्यादा आनंद और संतुष्टि मिलती है?
Pic Credit: Getty Imagesउन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए इसके बारे में बताया था. उनका ये वीडियो उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया था.
Pic Credit: Getty Imagesइस वीडियो में रतन टाटा खुद इस बात का जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें क्या करने में सबसे ज्यादा आनंद आता है.
Pic Credit: Getty Imagesटाटा कह रहे हैं, 'मुझे सबसे ज्यादा आनंद उस काम को करने में आता है, जिसके बारे में हर आदमी यह महसूस करता है कि इसे करना मुमकिन ही नहीं है.'
Pic Credit: Getty Imagesवैसे भी रतन टाटा को एक उद्योगपति के साथ-साथ लोगों के लिए एक प्रेरणा के तौर पर भी देखा जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesउनके कहे शब्दों के कई उदाहरण है, जो टाटा से जुड़े हुए हैं. इनमें टाटा इंडिका का नाम सबसे ऊपर आता है.
Pic Credit: Getty ImagesFord को घुटनों पर लाने और बंद होने की कगार पर पहुंच Tata Indica को बुलंदियों पर पहुंचाने की कहानी दिलचस्प है.
Pic Credit: Getty Imagesइसके अलावा उनकी Tata Nano कार ने महज एक लाख रुपये में लोगों का अपनी कार का सपना भी पूरा किया.
Pic Credit: Getty Images