19 May, 2023 By: Business Team


HDFC बैंक का फुल फॉर्म जानते हैं? पेड़ के नीचे होती थी मीटिंग!

HDFC Bank बैंक आज देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है. इसकी नींव अगस्त 1994 में रखी गई थी. 

HDFC Bank का मार्केट कैपिटलाइजशन मौजूदा समय में 9.20 लाख करोड़ रुपये हैं. इसके एक शेयर की कीमत 1,646.50 रुपये है.

HDFC Bank का फुल फॉर्म है हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड है. देशभर में इसका विशाल बैंकिंग नेटवर्क है. 

बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य पुरी ने कुछ साल पहले HDFC के शुरुआती दौर के बारे में बताया था.

उन्होंने बताया था कि जब 25 साल पहले इस बैंक की स्थापना की गई थी तो उस वक्त हमारे कई साथी बच्चे थे. कई मिडिल क्लास थे, जो बाटा के जूते पहनते थे. 

उन्होंने बताया था कि सभी साथियों के मन में उस समय एक ही इच्छा थी कि एक हमारे देश में भी एक वर्ल्ड क्लास बैंक की स्थापना हो.

आदित्य पुरी ने बताया था कि जब मैं सैंडोज हाउस में बैंक के लिए टीम बना रहा था तो लोगों को कहता था कि आओ और बेस्ट बैंक ऑफ द वर्ल्ड के साथ जुड़ जाओ. 

आदित्य पुरी ने बताया था कि शुरुआती दिनों में चुनौतियां काफी थीं. पैसे की कमी की वजह से हमने कमला मिल्स में जाकर अपना ऑफिस खोला था. 

'दिन में काम करके घर लौट जाते थे कि जब अगले दिन सुबह दफ्तर पहुंचते थे तो कंप्यूटर और मशीनें नहीं चलती थीं, क्योंकि चूहे केबल कुतर डाले होते थे.'

आदित्य पुरी ने कहा था कि शुरुआत में हमारी ट्रेनिंग पेड़ों के नीचे होती थी. लेकिन भगवान का शुक्र है कि हमने जो फैसला लिया, उसपर आगे बढ़ते रहे, और आज हम यहां तक पहुंचे हैं.