रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर किसी महल से कम नहीं है.
मुकेश अंबानी का परिवार जिस घर में रहता है कि उसका नाम 'एंटीलिया' है.
कहा जाता है कि अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम 'एंटीलिया' रखा गया है.
'एंटीलिया' पुर्तगाली शब्द 'एंटे इलाहा' से लिया गया है, जिसका मतलब 'फोर आइलैंड', 'आइलैंड ऑफ द अदर' और अपोजिट ऑफ आइलैंड' होता है.
मुंबई स्थित एंटीलिया की ऊंचाई 27 मंजिल है और ये घर कुल 4,00,000 स्क्वायर फीट में बना है.
एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय पूरी दुनिया में इसे लेकर खूब चर्चा हुई थी.
27 मंजिल वाले इस घर के पहले 6 फ्लोर केवल पार्किंग के लिए बनाए गए हैं. घर में एक साथ 168 कारें पार्क की जा सकती हैं.
एंटीलिया को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है.