10 Feb 2024
By Business Team
वर्चुअल एटीएम एक ऐसी कॉन्सेप्ट है, जो बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा दी है.
डिजिटल उपयोग के बिना वर्चुअल एटीएम की मदद से फिजिकल एटीएम जैसी सुविधा मिलती है.
Virtual ATM लोगों को बैंकिंग, रेंज ऑफ बेनिफिट की सुविधा सुरक्षा और बिना परेशानी के साथ देता है.
यह एटीएम एक लोकल शॉपकीपर्स से संचालित किया जा सकता है और बिना एटीएम मशीन के कैश निकाला जा सकता है.
कस्टमर्स इसकी मदद से बिना बैंक या एटीएम मशीन तक जाए अपने नजदीकी शॉप से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
यह सुविधा काफी बेहतर और सुरक्षित मानी जाती है, जो OTP से सिक्योर होती है.
वर्चुअल एटीएम के काफी सुरक्षित है और ऑनलाइन फ्रॉड रोकने में मदद करता है.
वर्चुअल एटीएम ने सेटअप लागत में कटौती की, जिससे कस्टमर सर्विस चार्ज कम हुआ है.
Virtual ATM का उपयोग काफी आसान है, जिसकी मदद से कुछ स्टेप में ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.