किस दिन मिलेंगे देश की सबसे बड़ी कंपनी के बोनस शेयर? जानिए

24 Oct 2024

By Business Team

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) कंपनी बोनस शेयर जारी करने का ऐलान सितंबर में किया गया था. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज एक शेयर के बदले एक बोनस स्‍टॉक देगी, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी आ चुका है. 

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का बोनस शेयर उन्‍हीं निवेशकों को मिलेगा, जो रिकॉर्ड डेट तक इस कंपनी में निवेशित होंगे. 

मुकेश अंबानी ने RIL की 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान अगस्त 2024 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी. 

बोर्ड ने रजिस्‍टर्ड शेयर पूंजी को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दी है. 

शुक्रवार, 25 अक्टूबर को या उससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने वाले निवेशक कंपनी के बोनस शेयर पाने के पात्र होंगे. 

हालांकि, सोमवार, 28 अक्टूबर को शेयर खरीदने वाले निवेशकों को बोनस शेयर आवंटित नहीं किए जाएंगे क्योंकि उस समय शेयर का ट्रेड-एक्स स्प्लिट होगा. 

बोनस शेयर बाद में पात्र शेयरधारक के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे. रिकॉर्ड डेट 28 अक्‍टूबर को तय किया गया है. 

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर गुरुवार को मामूली तेजी के साथ 2,678.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

एक महीने में यह शेयर 10 प्रतिशत से ज्‍यादा टूटा है और एक साल में 18.64% का रिटर्न दिया है.