31 March, 2023 By: Business Team

जब रतन टाटा का छलका था दर्द, बोले थे- आप नहीं जानते अकेलापन कैसा होता है?

H2 headline will continue

जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को हर कोई जानता है. उन्होंने अपनी काबिलियत की दम पर Tata Group को नई बुलंदियों पर पहुंचाया है. 

H2 headline will continue

वे जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही दरियादिल इंसान भी हैं. वे अपने कर्मचारियों को अपने परिवार का हिस्सा समझते हैं और इसके कई उदाहरण हैं. 

H2 headline will continue

85 वर्षीय बैचलर Ratan Tata के पास सब कुछ है, लेकिन फिर भी उन्हें एक चीज बेहद परेशान करती है, वे कई बार इसका जिक्र भी कर चुके हैं.

H2 headline will continue

बीते साल अगस्त 2022 में बुजुर्गों की सेवा के लिए शुरू किए गए स्टार्टअप Goodfellows की शुरुआत के दौरान उनका दर्द छलका था. 

H2 headline will continue

ये स्टार्टअप टाटा ऑफिस में जनरल मैनेजर शांतनु नायडू ने शुरू किया था और रतन टाटा की ओर से इसमें इन्वेस्टमेंट करने का ऐलान किया गया था.

H2 headline will continue

Ratan Tata ने इसके लॉन्च कार्यक्रम में कहा था कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं होते, किसी को भी बूढ़े होने मन बिल्कुल भी नहीं करता. 

H2 headline will continue

बुजुर्गों के लिए ऐसे स्टार्टअप की शुरुआत करने पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा था कि यह युवाओं को बूढ़े लोगों का सहारा बनाने का काम करेगा. 

H2 headline will continue

स्टार्टअप लॉन्च पर रतन टाटा ने कहा था कि आप तब तक नहीं जानते अकेले रहना कैसा होता है? जब तक आप अकेले समय बिताने को मजबूर नहीं होते.

H2 headline will continue

हालांकि, स्टार्टअप Goodfellows में रतन टाटा ने कितना निवेश (Investment) किया है, इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है.