12 Oct 2024
By Business Team
दिग्गज उद्योगपति Ratan Tata का 9 अक्टूबर को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. उनके निधन से पूरा देश शोक में है.
रतन टाटा के निधन के बाद उनके करीब दोस्त कहे जाने वाले शांतनु नायडू ने लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह अपना बाकी जीवन रतन टाटा की अनुपस्थिति से पैदा हुए खालीपन को भरने में बिताएंगे.
एक कार्यक्रम के दौरान शांतनु नायडू ने रतन टाटा से दोस्ती की पूरी कहानी का खुलासा किया था कि कैसे वह रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्तों में से एक बन गए.
दोनों की मुलाकात साल 2014 में हुई थी. नायडू एक्सीडेंट से आवारा कुत्तों को बचाने के लिए उनके गले में रिफ्लेक्टिव कॉलर बनाते और फिर आवारा कुत्तों के गले में लगा देते थे, जो रात के समय आवारा कुत्तों के एक्सीडेंट होने से बचाता था.
इस आइडिया ने रतन टाटा को काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद से ही रतन टाटा की शांतनु से मुलाकात हुई और शांतनु के असिस्टेंट बनने के बाद ये दोनों एक गहरे दोस्त हो गए.
नायडू ने एक कहानी शेयर करते हुए बताया था कि कैसे, संयुक्त राज्य अमेरिका में कॉर्नेल विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत छोड़ने से पहले, उन्होंने रतन टाटा से मिलने का अनुरोध किया था.
नायडू को बहुत खुशी हुई जब अरबपति उद्योगपति ने रात के खाने के लिए बुलाया था. इस बैठक के लिए उन्होंने रतन टाटा के पसंदीदा लग्जरी ब्रांड - ब्रूक्स ब्रदर्स की शर्ट खरीदी. जैसी शर्ट रतन टाटा पहनते थे.
शर्ट के लिए उन्होंने अपनी सैलरी की आधी रकम खर्च कर दी थी. कुछ समय बाद जब उद्योगपति को पता चला कि उन्होंने अपनी महंगी ब्रूक्स शर्ट किसी कील पर फाड़ दी है, तो उन्होंने वही शर्ट खरीदकर गिफ्ट की थी.
शांतनु इस शर्ट के लिए पेमेंट करना चाहते थे, लेकिन रतन टाटा ने कहा था कि क्या वह अपने दोस्त को एक शर्ट भी गिफ्ट नहीं कर सकते हैं?