By: Business Team
भारत की टॉप IT कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति पिछले दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं.
इस टीवी शो के दौरान सुधा मूर्ति ने अपनी शादी से लेकर इंफोसिस के शुरू होने तक के कई किस्से सुनाए.
सुधा मूर्ति ने एन आर नारायण मूर्ति के साथ शादी का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. जब उन्हें लगा था कि नारायण मूर्ति कोई बस कंडक्टर हैं.
सुधा मूर्ति ने कहा कि नारायण मूर्ति के एक दोस्त थे प्रसन्ना, जो मेरे साथ पुणे में काम करते थे. हम बस से ऑफिस जाते थे. इसी दौरान उन्होंने नारायणमूर्ति का जिक्र किया था.
सुधा मूर्ति ने बताया कि वो हर रोज एक नई किताब लेते थे, कभी नारायण मूर्ति इस्तांबुल तो कभी नारायण मूर्ति पेशावार. इस वजह से मुझे लगा कि नारायण मूर्ति कोई इंटरनेशल बस कंडक्टर है क्या?
फिर सुधा मूर्ति ने अपने सहयोगी से पूछा कि आखिर ये नारायण मूर्ति कौन हैं? तो प्रसन्ना ने बताया कि नारायण मूर्ति मेरे दोस्त हैं और वो पेरिस में रहते थे. अब इंडिया आ गए हैं.
प्रसन्ना ने सुधा से कहा कि नारायण मूर्ति आपसे एक बार मिलना चाहते हैं. सुधा से कहा कि मुझे लगा कि नारायण मूर्ति हैंडसम, डैशिंग होंगे. लेकिन जब दरवाजा खोला तो मैंने कहा कौन है ये आदमी, छोटा बच्चा.
सुधा मूर्ति ने 1981 में इंफोसिस की शुरुआत के दौरान पति एन आर नारायण मूर्ति को दिए गए 10,000 रुपये के उधार के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा कि नारायणमूर्ति अपने साथियों के साथ एक सॉप्टवेयर कंपनी शुरू करना चाहते थे. इसके पैसों की जरूरत थी. तब मैंने टीन के डिब्बे में बचाकर रखे गए 10,000 रुपये दिए थे.