PF खाते में कब जमा होगा ब्याज का पैसा? आया ये बड़ा अपडेट!

26 June 2024

By: Business Team

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अकाउंट होल्डर्स लंबे समय से ब्याज की रकम खातों में आने का इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PF Account में ब्याज का पैसा जुलाई महीने में डिपॉजिट किया जा सकता है, हालांकि, इस बारे में वित्त मंत्रालय ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

इनमें कहा जा रहा है देश में संपन्न हुए लोकसभा इलेक्शन की वजह से ब्याज का पैसा पीएफ खातों में आने में देरी हुई है, लेकिन इसके जुलाई की शुरुआत में डिपॉजिट होने की उम्मीद है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) ने फरवरी में वित्तवर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी की ब्याज दर को मंजूरी दी थी.

आपके PF खाते में ब्याज का पैसा डिपॉजिट हुआ या नहीं इसका पता आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पता कर सकते हैं.

EPFO की ओर से पीएफ खाते का बैलेंस (PF Account Balance) चेक करने के लिए मेंबर्स को कई ऑप्शन दिए गए हैं.

पीएफ खाताधारक ईपीएफओ पोर्टल, उमंग मोबाइल ऐप या एसएमएस सेवाओं के माध्यम से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

सबसे आसान है आप अपने मोबाइल पर UMANG ऐप डाउनलोड कर लें. उसके बाद UAN की मदद से लॉगिन करें, जहां आपको PF से जुड़ी सभी जानकारी मिनटों में मिल जाएंगी.

SMS या मिस्डकॉल के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी, फिर एसएमएस के जरिए अपना बैलेंस पता चल जाएगा.