29 May, 2023
By- Business Team
किस देश को अमेरिका ने दिया है सबसे अधिक कर्ज, भारत पर कितना अमेरिकी लोन?
अमेरिका मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी है. इसने कई देशों को कर्ज दे रखा है.
अमेरिका ने सबसे अधिक कर्ज जापान को दिया है. जापान पर 1,076 अरब डॉलर का अमेरिकी कर्ज है.
इसके बाद अमेरिका ने चीन को सबसे अधिक कर्ज दिया है. इसपर 867 अरब डॉलर का कर्ज है.
ब्रिटेन पर भी अमेरिकी कर्ज है. अमेरिका ने ब्रिटेन को 655 अरब डॉलर का कर्ज दे रखा है.
अमेरिका ने बेल्जियम को 354 अरब डॉलर का कर्ज दिया है. ये चौथा ऐसा देश है जिसपर सबसे अधिक अमेरिकी कर्ज है.
पांचवे नंबर पर लक्समबर्ग है, जिसके ऊपर 329 अरब डॉलर का अमेरिकी कर्ज है.
भारत पर भी अमेरिका का अरबों का कर्ज है और इस मामले में वो 10वें नंबर पर है.
भारत के ऊपर 224 अरब डॉलर का अमेरिकी कर्ज है. ये आंकड़े वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के हैं.
मौजूदा समय में अमेरिका में भारी बैकिंग संकट नजर आ रहा है. कई बैंक आर्थिक संकट की वजह से बंद हो चुके हैं.
अमेरिका में आए बैंकिंग संकट की वजह से ग्लोबल मार्केट में आर्थिक मंदी का खतरा बढ़ गया है.
ये भी देखें
Silver Price Today: चांदी सस्ती या महंगी? जानें आज क्या है सिल्वर का रेट
Gold Price Today: आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव? यहां देखें
दिल्ली-मुंबई से पटना तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह