किस देश के पास है सबसे ज्यादा Forex Reserve? भारत इस नंबर पर

08 Jan 2024

By: Business Team

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में बीते कुछ हफ्तों से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है.

पिछले 29 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.75 अरब डॉलर बढ़कर 623 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

रॉयटर्स के मुताबिक, 22 महीने के हाई पर पहुंचे भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफे का ये सिलसिला बीते सात सप्ताह से इसी तरह लगातार जारी है.

इस अवधि में Forex Reserve में 30.12 बिलियन डॉलर का उछाल आया है. देश का विदेशी करेंसी एसेट्स 1.86 अरब डॉलर बढ़कर 551.61 अरब डॉलर पहुंच गया है.

RBI के Gold Reserves की बात करें तो इसमें भी बढोतरी हुई है और ये 853 मिलियन डॉलर बढ़कर 48.32 अरब डॉलर हो गया है.

गौरतलब है कि साल 2021 के अक्टूबर महीने में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अपने ऑल टाइम हाई 645 अरब डॉलर पर था, यानी इसमें अभी भी 22 अरब डॉलर का फासला है.

बात करें दुनिया में सबसे ज्यादा फॉरेक्स रिजर्व वाले देशों की, तो इस मामले में चीन (China) 3171 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर है.

जापान 1269 अरब डॉलर के साथ दूसरे और स्विट्जरलैंड 828 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

इस मामले में टॉप-5 देशों में भारत अब 623 अरब डॉलर फॉरेक्स रिजर्व के साथ चौथे स्थान पर है और रूस 593 अरब डॉलर के साथ पांचवे पायदान पर है.