किस देश में सबसे ज्यादा ब्याज दरें? भारत इस पायदान पर... देखें लिस्ट

24 Feb 2025

By: Deepak Chaturvedi

भारत में हाल ही में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान करते हुए लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है.

इसके बाद देश में Repo Rate या नीतिगत दरें 6.50 फीसदी से कम होकर 6.25 फीसदी रह गई हैं.

खास बात ये है कि आरबीआई (RBI) में ब्याज दरों में कटौती का ये निर्णय पूरे पांच साल के बाद लिया था.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा ब्याज दर लागू है, तो वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने पूरी लिस्ट शेयर की है.

इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा Interest Rate तुर्की में 45% है, इसके बाद दूसरे नंबर पर 29% के साथ अर्जेंटीना आता है.

Russia इस लिस्ट में 21% ब्याज दरें लागू हैं, तो वहीं ब्राजील 13.25% इंटरेस्ट रेट के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है.

मैक्सिको में पॉलिसी रेट 9.50 फीसदी हैं और ये पांचवां सबसे ज्यादा ब्याज दर लागू करने वाला देश है, जबकि दक्षिण अफ्रीका में रेट 7.50 फीसदी है.

भारत (India) इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है, जहां हालिया कटौती के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी पर आ गया है.

आठवें स्थान पर इंडोनेशिया (5.75%), नौंवे पायदान पर सउदी अरब (5.5%) और 10वें नंबर पर ब्रिटेन (UK) है, जहां ब्याज दरें 4.5% हैं.