क्रेडिट कार्ड एक ऐसी सुविधा है, जो पैसा नहीं होने पर भी खरीदारी की सुविधा देता है.
क्रेडिट कार्ड की मदद से आप पहले खरीदारी करके किस्तों में उस वस्तु की कीमत का भुगतान कर सकते हैं.
पिछले कुछ सालों से भारत में क्रेडिट कार्ड का उपयोग ज्यादा हुआ है, फिर भी दुनिया के लिहास से अभी भी ये संख्या बहुत कम है.
हालांकि एक ऐसा भी देश है, जहां क्रेडिट कार्ड का उपयोग होता ही नहीं है.
World of Statistics के मुताबिक अफगानिस्तान में क्रेडिट कार्ड का यूज नहीं किया जाता है.
यहां खरीदारी करने के लिए लोग कैश, डेबिट कार्ड या फिर अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं.
वहीं इसके बाद पाकिस्तान ऐसा देश है, जहां सिर्फ 0.22% लोग ही क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं.
सबसे कम क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले देशों की कैटेगरी में भारत सातवें नंबर पर है.
भारत में क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले 4.62% लोग हैं, जो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं.
वहीं सबसे ज्यादा 82.74% लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कनाडा में करते हैं.