भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंकों का बड़ा नेटवर्क है और इनके पास बेशुमार संपत्ति है.
भारत का सबसे अमीर बैंक HDFC बैंक हैं. HDFC LTD के मर्जर के बाद बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ा उछाल आया है.
30 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक, HDFC LTD के मर्जर के बाद HDFC बैंक का कुल मार्केट कैप 14.6 लाख करोड़ रुपये के आसपास है.
अगर दुनिया भर के बैंकों से तुलना करें तो इस मर्जर के बाद HDFC बैंक मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक हो गया है.
दूसरे नंबर पर ICICI बैंक है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.63 लाख करोड़ रुपये है.
तीसरे नंबर पर देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.30 लाख करोड़ रुपये है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास 24,000 से अधिक ब्रान्च और 62,000 से अधिक एटीएम का विशाल बैंकिंग नेटवर्क है.
चौथे नंबर पर प्राइवेट सेक्टर का कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.69 लाख करोड़ रुपये है.
पांचवें पायदान पर एक्सिस बैंक लिमिटेड है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.01 लाख करोड़ रुपये है.