फ्रिज और वॉशिंग मशीन बनाती है कंपनी, अचानक शेयर ने लगा दी दौड़

29 July 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में कब कौन सा शेयर धराशायी हो जाए और कब कोई रॉकेट बनकर निवेशकों को मालामाल कर दे कहा नहीं जा सकता.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कुछ ऐसा ही कमा फ्रिज और वॉशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी करती नजर आई.

हम बात कर रहे हैं Whirlpool India की, जिसका शेयर 5 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

Whirlpool का शेयर 2081.80 रुपये पर ओपन हुआ था और दोपहर 1 बजे के करीब अचानक तूफानी तेजी से भागते हुए 2200 रुपये पर पहुंच गया.

कंपनी के शेयर में ये तेजी इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी द्वारा पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान करने के बाद आई.

दरअसल, Whirlpool ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि Q1 में उसका मुनाफा 87% बढ़ा है और ये 144 करोड़ रहा है.

इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर तगड़ा उछाल आया है और ये 2038 करोड़ रुपये से 22.5% बढ़कर 2,496.9 करोड़ रुपये हो गया है.

27,260 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर ने बीते छह महीने में ही निवेशकों को 61 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.