5 साल में करोड़पति... फिर शेयर में अपर सर्किट, नंबर-1 व्हिस्की बनाती है कंपनी!

16 Dec 2024

By: Business Team

एक ओर जहां शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट है और बीएसई सेंसेक्स 500 अंक, तो निफ्टी इंडेक्स 175 अंक तक टूट गया है.

इस गिरावट के बीच भी शराब बनाने वाली कंपनी पिकैडिली एग्रो का शेयर (Piccadily Agro Share) गदर मचाए हुए हैं.

शेयर बाजार ओपन होने के कुछ ही मिनट में इस स्टॉक में अपर सर्किट लग गया और ये 52 वीक के हाई पर पहुंच गया.

सोमवार को पिकैडिली शेयर 925 रुपये पर ओपन हुआ था और अचानक इसमें 5% का अपर सर्किट लगा और शेयर का भाव 946.85 रुपये पर पहुंच गया.

8930 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी पिकैडिली का शेयर बीते पांच दिन में ही 25.14% तक उछल चुका है.

वहीं ये शराब कंपनी का शेयर अपने निवेशकों के लिए Multibagger Stock बना हुआ है और सालभर में पैसा चार गुना कर चुका है.

18 दिसंबर 2023 को इस शेयर की कीमत 229 रुपये थी, जो अब 946.85 रुपये पर पहुंच गया है यानी निवेशकों को 311% का रिटर्न मिला है.

वहीं पिछले पांच साल में ये शेयर करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है और 12575.37% का जोरदार रिटर्न दिया है.

इस हिसाब से देखें तो 1 लाख रुपये का निवेश करने वालों की रकम अब तक बढ़कर 1.2 करोड़ रुपये हो गई होगी.

गौरतलब है कि Piccadily की इंद्री व्हिस्की को दुनिया में सबसे बेहतरीन व्हिस्की का खिताब हासिल है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.