जानिए कौन हैं अमानत? पिता बड़ी कंपनी के मालिक, मंत्री के बेटे से होने वाली है शादी

21 Oct 2024

By: Business Team

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की बीते 17 अक्टूबर को सगाई हो चुकी है.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के घर की बड़ी बहू बनने वाली अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं.

इनके पिता का बड़ा बिजनेस है. दरअसल, अमानत के पिता अनुपम बंसल मशहूर शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

शेयर बाजार में लिस्टेड Liberty Shoes Ltd 950 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी है.

हरियाणा के करनाल में 1954 में स्थापित लिबर्टी कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से रोजना 60,000 जोड़ी जूते का उत्पादन करती है.

यहां बता दें कि Amanat Bansal की मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चेप्टर की फाउंडर हैं.

अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की पढ़ाई पूरी की है.

अमानत को क्लासिकल डांस का भी बहुत शौक है और वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.

यहां बता दें कि शिवराज सिंह चौहान एक-दो नहीं, बल्कि चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री की भूमिका में है.