कौन हैं जयंती चौहान, बिसलेरी कंपनी से क्या है रिश्ता?

बिक रही है देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर कंपनी बिसलेरी.

बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं जयंती चौहान.

बिसलेरी के कारोबार में जयंती चौहान की नहीं है दिलचस्पी.

37 साल की जयंती चौहान बिसलेरी कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं. 

जयंती ने 24 साल की उम्र में बिसलेरी के कारोबार को संभालने की शुरुआत की थी.


अब कंपनी को संभालने में जयंती की रुची नहीं रही, इस वजह बिक रही बिसलेरी. 

जयंती ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी की पढ़ाई की है.

बिसलेरी को रमेश चौहान ने साल 1969 में चार लाख रुपये में खरीदा था.

अनुमान लगाया जा रहा है कि बिसलेरी 6,000-7,000 करोड़ में बिक सकती है.